भाइयों देशां में देश हरियाणा, जड़े दूध दही का खाना, या बात म्हारे हरियाणे की सै ,यहाँ का दूध दही,घी मशहूर है. तो यहाँ के ताऊ और फूफे भी पुरे जगत में मशहूर हैं ,इनपे हजारों किस्से सुनते आए हैं। ताऊ तो हरियाणे के हरेक गाँव में सै। म्हारे भी गाँव में एक ताऊ से रिटायर फौजी मनफूल सिंग जी, उसकी कहानी भी सारे ताउओं जैसी है ,पण कुछ हट के सै म्हारा यो ताऊ,म्हारा गाँव जिला महेंद्र गढ़ में रामपुरा सै, ताऊ मनफूल सिंग म्हारे गांव का सबसे पद्या लिख्या और सुलझा हुआ माणस सै, पुरे गाम मै इसकी ही चौधर चाले सै, गांव के सारे नौजवान छोरे भी जितने भी सें ताऊ के पिच्छे ही हांडते फिरे सै क्युके ताऊ नई कैंटीन ते राम जो मिले सै, बस ताऊ की चौपाल रोज साँझ नै उसके नोहरे के सामने लग ही जा सै, फेर दुनिया के सारे किस्से उरे ही पैदा हो जावे सै, ओबामा से लेके म्हारे गाम के सरपंच तक की सारी कहानी बन जावे सै. ताऊ म्हारा हर गरीब-अमीर, बूढे-जवान सबके सुख दुःख मैं काम आवे सै, इसका और म्हारी ताई का कदे-कदे लठ भी बाज जाये करे किसी बात नै लेके, फेर रिटायर फौजी सै तो फ़ौज के किस्से घणे ही सै. लोग अपणा टैम भी पास कर लें सै, ताऊ के किस्से सूं के,ताऊ का एक चमचा भी सै, जिसने मोड़े कह्या करें नै पट्ट शिष्य याने चेला, यो ताऊ के साथ हरदम मिलेगा, मान लो ताऊ म्हारे गाम का प्रधानमंत्री सै तो रमलू लुहार उसका प्रवक्ता सै, जो रमलू कह दे समझ लो ताऊ कह रह्या सै. आपने इस ब्लाग म्हारे ताऊ के किस्से सुनने मिलगे, ताऊ की चौपाल में. आपका स्वागत सै.
आपका
रमलू लुहार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें